एसएसपी देहरादून की सख्ती का दिखा असर, अंतर्राज्यीय पशु चोर गिरोह आया दून पुलिस की गिरफ्त में

देहरादून

*विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई पशु चोरी की घटनाओ का दून पुलिस ने किया खुलासा*

 

*घटनाओ को अजांम देने वाले अंतर्राज्यीय पशु चोर गिरोह के 02 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*

 

*अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किये गये 03 भैस वंशीय पशु तथा चोरी के पशुओ को बेचकर प्राप्त की गई नकदी हुई बरामद*

 

*पशु चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त लोडर वाहन को पुलिस ने किया सीज*

 

*गिरफ्तार अभियुक्त अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ग्राहक बनकर करते थे पशुओ की रैकी*

 

*चिन्हित किये गये स्थानों पर अपने साथियों के साथ मिलकर देते थे पशु चोरी की घटनाओं को अजांम*

 

*चोरी किये गये पशुओं को उत्तरप्रदेश तथा हरियाणा ले जाकर सस्ते दामो पर देते थे बेच*

 

*गिरफ्तार दोनो अभियुक्त शातिर किस्म के है अपराधी, जिन पर पशु चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं के विभिन्न राज्यों में दर्ज है कई अभियोग*

 

*थाना सहसपुर*

 

दिनांक 17-03-2025 को थाना सहसपुर पर वादी श्री राजकुमार द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि उनका भैंस वंशीय पशु जो कि घर के बाहर बंधा हुआ था को अज्ञात लोगों द्वारा चोरी कर लिया गया है, प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0- 59/25 धारा 303(2)बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था।

 

जनपद के अन्य थाना क्षेत्रों में भी लगातार हुई पशु चोरी की घटनाओं की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटनाओं के अनावरण तथा उसमें सलिंप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीमों का गठन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। गठित टीमों द्वारा घटनास्थल व उसके आसपास आने-जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चैक किया गया, साथ ही सर्विलांस के माध्यम से भी घटना में शामिल अभियुक्तों के सम्बंध में जानकारी एकत्रित की गई। सीसीटीवी फुटेजों के अवलोकन से पुलिस टीम को घटनाओं में प्रयुक्त एक सदिंग्ध लोडर वाहन की फुटेज प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों के आने जाने के मार्गो की जानकारी हेतु जनपद देहरादून, हरिद्वार के साथ साथ सरहदी राज्य उत्तरप्रदेश व हरियाण व हिमांचल की ओर आने जाने वाले मार्गो पर लगे लगभग 1500 सीसीटीवी कैमरो की फुटेजो को चैक किया गया, जिससे उक्त घटनाओ में हरियाणा तथा उत्तरप्रदेश के गिरोह के शामिल होने की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर तत्काल एक टीम को उत्तरप्रदेश व हरियाणा मे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये दबिश हेतु भेजा गया।

 

पुलिस द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासो से पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से पशु चोरी की घटनाओ में शामिल अभियुक्तों के पुनः घटनाओं को अजांम देने के लिये देहरादून आने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए दिनांक 27/03/2025 को मुखबिर की सूचना पर कुलहाल क्षेत्र में नदी किनारे एक सदिंग्ध लोडर वाहन से चोरी के 03 छोटे बड़े भैंसवंशीय पशुओं को बरामद करते हुए लोडर वाहन में सवार 02 अभियुक्तों (1)- असलम पुत्र स्व0 नियामुदीन (2)- जीशान पुत्र बूंदु को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त लोडर वाहन से जनपद के अन्य थाना क्षेत्रो से भी पशु चोरी की घटनाओ को अजांम देना स्वीकार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस टीम द्वारा चोरी किये गये पशुओ को बेचकर प्राप्त की गई धनराशी बरामद की गई। अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर प्रकाश में आये अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा उनके सम्भावित ठिकानो पर दबिशे दी जा रही है।

 

*पूछताछ विवरण :-*

 

पूछताछ में अभियुक्त जीशान द्वारा बताया गया वह पशुओं की खरीद फरोख्त के बहाने देहरादून में अलग-अलग स्थानों में घूमकर रेकी कर घरों को चिन्हित करता है तथा चिन्हित किये गये घरो में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पशु चोरी की घटनाओ को अजांम देता है।

 

अभियुक्तों द्वारा चोरी किये गये पशुओं को उत्तरप्रदेश तथा हरियाणा में सस्ते दामों पर अन्य लोगो को बेच दिया जाता है तथा पुलिस से बचने के लिये अभियुक्तो द्वारा पशु चोरी की घटना में प्रयुक्त लोडर वाहन में लगी नम्बर प्लेट को निकाल दिया जाता था, ताकि वाहन की पहचान न हो सकें।

 

*नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त-*

 

(1)- असलम पुत्र स्व0 नियामुदीन, निवासी ग्राम खेरीबांस ताजेवाला थाना प्रताप नगर (खिजराबाद) जनपद यमुनानगर, हरियाणा, उम्र 36 वर्ष

(2)- जीशान पुत्र बूंदु, निवासी ग्राम खुजनावर, थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 40 वर्ष

 

*वांछित अभियुक्त :-*

 

1- आरिफ उर्फ राशिद निवासी सिकरोडा, थाना भगवानपुर, जनपद हरिद्वार

 

*आपराधिक इतिहास :-*

 

*अभियुक्त जीशान*

 

1- मु0अ0सं0- 188/23 धारा 380/411 आईपीसी, थाना मंडी, जिला सहारनपुर, उ०प्र०

2- मु0अ0सं0-103/25 धारा 305(1)/317(2) बीएनएस, थाना विकासनगर, देहरादून

3- मु0अ0सं0-83/25, धारा 305(1)/317(2) बीएनएस थाना डोईवाला, जनपद देहरादून

4- मु0अ0सं0-59/25, धारा 303(2)/317(2) बीएनएस, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून

5- मु0अ0सं0-76/23, धारा 25/3 आर्म्स एक्ट व 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना फतेहपुर, जनपद सहारनपुर

6- मु0अ0सं0- 62/11 धारा 379/411 आईपीसी, थाना जगादरी, हरियाणा

7- मु0अ0सं0-28/25 धारा 303(2) बीएनएस, थाना रानीपोखरी, देहरादून

 

*अभियुक्त असलम*

 

1- मु0अ0सं0-31/24 धारा 307/120ठ/201/457/380/411 आईपीसी व 25/3 आर्म्स एक्ट, थाना काला अंब, हिमाचल प्रदेश,

2- मु0अ0सं0-206/23 धारा 379/411/201/34 आईपीसी, थाना काला अंब, हिमाचल प्रदेश

3- मु0अ0सं0-9/24 धारा 379/411/201/34 आईपीसी थाना काला अंब, हिमाचल प्रदेश

4- मु0अ0सं0-112/24 धारा 380/457/411 आईपीसी, थाना सोहना, पंजाब

 

*बरामदगी :-*

 

1- 03 छोटे- बडे भैस वंशीय पशु

2- एक लोडर (टाटा इन्ट्रा)

3- नगद धनराशि 50000/- रुपए

 

*पुलिस टीम :-*

 

1- निरी0 शंकर सिंह बिष्ट, प्रभारी थाना सहसपुर

2- उ0नि0 मंसूर अली

3- उ0नि0 जावेद हसन

4- अ0उ0नि0 अरविंद कुमार

5- हे0का0 जितेंद्र कुमार

6- कानि0 कुलदीप

7- कानि0 प्रवीण कुमार

8- कानि0 सुनील कुमार

9- कानि0 संदीप कुमार

10- कानि0 सुरेश

11- कानि0 नरेश पन्त

12- कानि0 आशीष शर्मा, (एस0ओ0जी0)

13- कानि0 जितेंद्र चौधरी, (एस0ओ0जी0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed