एण्डटीवी के कलाकारों ने मदर्स डे पर अपनी भावनाएं जाहिर कीं

मदर्स डे एक अनूठा अवसर है, जो मांओं को सम्मान देने के लिये समर्पित है। एक माँ और उसके बच्चे के बीच के रिश्ते को सबसे मजबूत रिश्तों में से एक माना जाता है। एण्डटीवी के कलाकारों ने मदर्स डे पर अपनी भावनाएं जाहिर कीं और अपने ऑन-स्क्रीन बच्चों के साथ अपने रिश्ते का अनुभव बताया, जो उन्हें चैनल के विभिन्न धारावाहिकों में काम करते हुए मिला है। इन कलाकारों में शामिल हैं- मौली गांगुली (‘बाल शिव’ में महासती अनुसुइया), अर्चना शुक्ला (‘और भई क्या चल रहा है?’ में बेगम नूर जहां मिर्ज़ा), हिमानी शिवपुरी (‘हप्पू की उलटन पलटन’ में कटोरी अम्मा) और सोमा राठौड़ (‘भाबीजी घर पर हैं’ की अम्मा जी)।

एण्डटीवी के ‘बाल शिव’ की महासती अनुसुइया, यानि मौली गांगुली ने कहा, ‘‘मातृत्व जैसा कोई दूसरा अनुभव नहीं है। महासती अनुसुइया एक मजबूत इच्छाशक्ति वाली माँ हैं, जो अपने और अपने पुत्र बाल शिव की जिम्मेदारियों के बीच आसानी से संतुलन ले आती हैं। आन तिवारी (जो बाल शिव की भूमिका निभा रहे हैं) के साथ मेरा रिश्ता सेट के बाहर भी है। हम ब्रेक के दौरान डांस करते हैं, सोशल मीडिया के लिये खूबसूरत वीडियोज बनाते हैं, एक साथ अपनी लाइंस को रिहर्स करते हैं और सबसे महत्वपूर्ण, साथ में खाते हैं। हम एक-दूसरे की बहुत परवाह करते हैं। माँ-बेटे का यह रिश्ता अनोखा है और मैं भगवान की आभारी हूँ कि मुझे बाल शिव की माँ की भूमिका निभाने का मौका मिला।’’

एण्डटीवी के ‘और भई क्या चल रहा है?’ की बेगम नूरजहां मिर्ज़ा, यानि अर्चना शुक्ला ने कहा, ‘‘पवन सिंह (ज़फर मिर्ज़ा) मुझे अब तक मिले सबसे मेहनती लोगों में से एक हैं और पर्दे पर तथा पर्दे के पीछे हमारा रिश्ता काफी मजबूत है। हममें से किसी भी एक को जब भी सहायता की जरूरत होती है, तब दूसरा हमेशा उपलब्ध रहता है। बेगम नूर जहां मिर्ज़ा परवाह और प्यार करने वाली औरत है, जिसे अपने बच्चों ज़फर और उसकी बीवी सकीना (अकांशा शर्मा) और अपने पोता-पोती ज़ोया और इनाम के साथ समय बिताने में मजा आता है। बेगम नूर जहां मिर्ज़ा थोड़ी सख्त है, क्योंकि परिवार के लिये उसने कुछ नियम बनाये हैं, लेकिन उसके बच्चे ही उसकी जिन्दगी हैं और इसलिये वह एक आदर्श माँ और दादी है।’’

एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन’ की कटोरी अम्मा, यानि हिमानी शिवपुरी ने कहा, ‘‘योगेश त्रिपाठी (हप्पू सिंह) मेरे आॅन-स्क्रीन बेटे के तौर पर जाने जाते हैं, लेकिन पर्दे के पीछे भी हमारा माँ-बेटे जैसा एक खास रिश्ता है। योगेश को खाना-पीना बहुत पसंद है और उन्हें मेरे हाथ का बना दाल बाटी चूरमा बेहद अच्छा लगता है। इसलिये जब भी मुझे मौका मिलता है, मैं उनके लिये वह बनाती हूँ और लंच इंटरवल के दौरान हम साथ में खाते हैं। उनके साथ मैं कई विषयों पर चर्चा कर सकती हूँ, जैसे राजनीति, कानून, करंट इवेंट्स, आदि। हमारा रिश्ता अपने आप में अनूठा है, क्योंकि एक-दूसरे से हमें बहुत लगाव है और हम एक-दूसरे की बहुत परवाह करते हैं।’’

एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं’ की अम्मा जी, यानि सोमा राठौड़ ने कहा, ‘‘मेरे और रोहिताश्व (मनमोहन तिवारी) के बीच का रिश्ता किसी की भी कल्पना से परे है। हमारी उम्र में 20 साल का अंतर होने के बावजूद हम सेट पर बड़े करीबी दोस्त हैं और मिलकर मस्ती करते हैं। रोहिताश्व जी की सीनियोरटी को देखते हुए मैं पहले तो उनके साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर चिंतित थी, लेकिन उन्होंने बड़ी जल्दी मुझे सहज बना दिया और हम दोनों आसानी से एक-दूसरे को जान गये। मैं हमेशा से जिंदादिल, खुशमिजाज, और जीवंत रही हूँ। मैं इस प्रोग्राम में अम्मा जी हूँ, इसलिये कोई मेरे काम में दखल देने की हिम्मत नहीं करता है, और मेरा हास्य वाला पहलू सर्वश्रेष्ठ तरीके से सामने आता है। इस प्रोग्राम में मेरा किरदार अम्मा जी केवल एक सपोर्टिंग माँ नहीं, बल्कि सपोर्टिव सास भी है, जो हमेशा अपनी बहू अंगूरी (शुभांगी अत्रे) का साथ देती है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed