उपायुक्त सिरमौर ने मेरी पाॅलिसी मेरे हाथ अभियान का किया शुभारंभ

हिमाचल

नाहन

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 25 मार्च तक चलने वाले मेरी पाॅलिसी मेरे हाथ अभियान का शुभारंभ उपायुक्त सिरमौर सुमिट खिमटा की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय के सभागार में किया गया। इस अवसर पर उन्होंने फसलों का बीमा करवाने वाले लगभग 25 किसानों को उनकी फसल बीमा पॉलिसियां प्रदान की।

उपायुक्त ने कहा कि रबी मौसम के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 2724 किसानों ने अपनी फसलों का बीमा करवाया है, इनमें 2582 किसान केसीसी खाता धारक है, तथा 142 किसान ऐसे है जिन्होंने स्वयं अपनी फसलों का बीमा करवाया है। इसी प्रकार मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत 841 किसानों ने अपनी फसल का बीमा करवाया है जिसमें 835 केसीसी खाता धारक और 6 किसानों ने स्वयं अपनी फसलों का बीमा करवाया है।

उन्होंने कहा कि किसान अपनी फसलों का बीमा अपने नजदीकी लोकमित्र केंद्र अथवा कृषि विभाग के क्रॉप इंश्योरेंस एप के माध्यम से स्वयं भी कर सकते है। इसके अलावा वह किसान जिन्होंने केसीसी के माध्यम से ऋण लिया है वह संबंधित बैंक से अपनी फसलों का बीमा करवा सकते है।

उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा प्रदान करती है, बल्कि किसानों को आत्मनिर्भर और जोखिम मुक्त बनाने में सहायक है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि प्राकृतिक आपदाओं की भरपाई के लिए अपनी सभी फसलों का बीमा निर्धारित समय पर अवश्य करें ताकि फसलों के खराब होने पर हुए आर्थिक नुकसान को कम किया जा सके।

कृषि उप निदेशक सिरमौर राजकुमार ने बैठक में मंच संचालन करते हुए जानकारी दी कि रबी फसल गेहूं व जौ के लिए देय प्रीमियम क्रमशः 72 व 60 रुपये प्रति बीघा है जबकि खरीफ फसल मक्का व धान के लिए 96 रुपये प्रति बीघा है। उन्होंने किसानों से खरीफ फसल (मक्का व धान) का बीमा आगामी 15 जुलाई तक करवाने की अपील की। इसके अलावा उन्होंने बताया कि मौसम आधारित फसल बीमा योजना में टमाटर, शिमला मिर्च, ब्रोकली, मटर, फूल व बंद गोभी का बीमा किया जाता है जिसमें किसान का देय प्रीमियम कुल बिमित राशि का मात्र 5 प्रतिशत ही देना होता है।

उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए नाहन खंड 9816640065, पच्छाद खंड 9459815765, रेणुका व शिलाई ख्ंड 8629808485 तथा पांवटा खंड 8219282290 अथवा विभागीय टोल फ्री न0 14447 पर संपर्क कर सकते है।

इस अवसर पर परियोजना अधिकारी आत्मा साहिब सिंह, पपेन्द्र तोमर तथा कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा बीमा धारक किसान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *