उद्योग व्यापार मण्डल पदाधिकारियौं ने देहरादून जिला प्रशासन के साथ एक अहम बैठक करी। - Punjab Times

उद्योग व्यापार मण्डल पदाधिकारियौं ने देहरादून जिला प्रशासन के साथ एक अहम बैठक करी।

देहरादून ….दून उद्योग व्यापार मण्डल पदाधिकारियौं ने देहरादून जिला प्रशासन के साथ एक अहम बैठक करी। जिला प्रशासन की और से बैठक में जिलाधिकारी देहरादून पुलिस वरिष्ठ अधीक्षक, देहरादून सीऔ देहरादून सीडीऔ देहरादून इत्यादी बडी संख्या में जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहै। बैठक में दून उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियौं ने इस बात पर जोर दिया कि कोविड के बढ़ते केशिश को देखते हुए हमें देहरादून में इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि किसी भी परिस्थिति में व्यापारी लॉकडाउन को झेलने की स्थिति में नहीं है और कोविड के लिए जोभी अधिक से अधिक हमें व जिला प्रशासन को एहिहातन कदम उठाने हौं वे अधिक से अधिक उठाए जाँए।

दून उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियौं ने जिला प्रशासन को यह आश्वस्त किया कि पूर्व में 2020 व 2021 की कोविड लहरौं की भांति दून उद्योग व्यापार मण्डल प्रत्येक कदम पर जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडा रहेगा। जिस प्रकार से दून उद्योग व्यापार मण्डल ने पूर्व में भी चाहे वो जनजागरण के माध्यम से हो , चाहे वो दुकादारौं को नो मास्क नो एन्ट्री के स्टीकर लगाने से लेकर, चाहे वो बाजार में यहां तक कि प्रत्येक दुकान-दुकान जाकर सोशल डिस्टेस्निंग के नियमौं के पालन कराने संबंधी हो। प्रत्येक मामले में दून उद्योग व्यापार मण्डल ने प्रशासन का पूर्ण रूप से पूर्व में भी किया है और आगे भी पुरा सहयोग करने का आश्वसन आज दून उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियौं ने जिला प्रशासन को दिया। साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि प्रशासन इस बात को भी सुनिश्चित करे कि बजारौं में किसी भी परिस्थिति में जाम लगने जैसी परिस्थिति ना बने क्यूंकि यदि जाम लगता है तो वहां ऐसा प्रतीत होता है कि वहां ना जाने कितनी भीड है जबकि दुकानौं पर भीड़ नहीं होती वो एक फोर व्हीलर एक टैम्पौं के बाजार में गलत तरीके से घुस जाने की वजह से वहाँ पर स्कुटर व पैदल चलने वाले लोगौं का जाम लग जाता है ओर वहां ऐसा लगता है कि ना जाने कि कितने हाजारौं लोगों का हजूम बाजार में जमा हो गया हो।

दून उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियौं ने जिलाधिकारी महोदय से यह भी निवेदन किया कि यदि जरूरत पड़ती है तो बाजार के दूकानदार इस बात के लिए भी तैयार हैं कि बाजार की समयावधि घटा दी जाए अभी जिन चीजौं की आवश्यकता जैसे जैसे आगे पडे़गी क्यूंकि देश के अंदर अग्रणी कोविड प्रभावित शहरौं में देहरादून है तो उसको लेकर जिला प्रशासन जोभी निर्णय लेगा वो देहरादून के हित में होगा और दून उद्योग व्यापार मण्डल कदम कदम पर जिला प्रशासन का साथ देता रहेगा।

वार्त्ता के पश्चात प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल के चैयरमेन व दून उद्योग व्यापार मण्डल के संरक्षक श्री अनिल गोयल जी ने बताया कि वर्तमान में जिस प्रकार से देहरादून में कोविड के केश बढ़ने लगे हैं जिससे हम सबको सतर्क रहने की जरूरत है।

दून उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष श्री विपिन नागलिया जी ने बताया कि कोविड के प्रभाव से व्यापारी व आम जनमानस ज्यादा भयग्रस्त है और व्यापारी वर्ग भी अपने व्यापार को लेकर चिंता करने लगा है। उन्हौंने सभी व्यापारियौं से सुरक्षा के साथ व्यापार करने का अनुरौध किया है।

दून उद्यौग व्यापार मण्डल के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी ने बताया कि देहरादून में कोविड जिस प्रकार से बढने लगा है उससे सरकार, प्रशासन आम जनमानस की सुरक्षा को लेकर कुछेक आदे़श पारित करने लगे हैं। उन्हौंने बताया कि कुछ समय पूर्व से ही व्यापारी वर्ग अपने व्यापार को गति देने के लिए प्रयासरत है तथा प्रशासन का हर प्रकार से सहयोग करने हेतु तैयार भी है बशर्ते किसी प्रकार की ज्यादा सख्ती ना कि जाए।

दून उद्योग व्यापार मण्डल के महासचिव श्री सुनील मैंसोन जी ने बताया कि व्यापारी वर्ग किसी भी परिस्थिति में पुर्ण रूप से लॉकडाउन लगाने के पक्ष में नहीं है हाँ कोविड प्रभाव से बचाव हतु हर प्रकार से प्रशासन के साथ सहयोग करता रहैगा।

इस दौरान श्री मीत अग्रवाल जी श्री अनुज जैन जी श्री बृजलाल बंसल जी श्री फतेह चंद गर्ग जी श्री नरेश मित्तल जी श्री विजय कोहली जी, आशीष मित्तल जी, अखिल भाटिया जी, श्री कमलेश अग्रवाल जी, श्री कुलभूषण अग्रवाल जी, श्री विजय कोहली जी श्री राजेश बडोनी जी, श्री पीयूष मौर्या जी श्री देवेंद्र ढल्ला जी, श्री अनुज जैन जी आदि पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed