उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमित सिंह ने सैन्य अस्पताल देहरादून में पूर्व सैनिकों और परिवारों के लिए मेगा नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर की सराहना की

‘हर काम देश के नाम’

देहरादून

 

भारतीय सेना के मध्य कमान और उत्तराखंड सब एरिया के तत्वावधान में उत्तराखंड क्षेत्र के पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए सैन्य अस्पताल, देहरादून में एक मेगा नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। राष्ट्रीय दृष्टिहीनता और दृष्टिबाधित नियंत्रण कार्यक्रम के हिस्से के रूप में इस नेक पहल का उद्देश्य राष्ट्र की सेवा करने वालों को उच्च गुणवत्ता वाली नेत्र चिकित्सा प्रदान करना है।

 

25 दिसंबर 2024 को शुरू हुए शिविर में मुख्य सर्जन ब्रिगेडियर संजय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में नेत्र रोग विभाग, आर्मी हॉस्पिटल (रिसर्च एंड रेफरल), नई दिल्ली से विशेषज्ञ सर्जनों की एक कुशल टीम ने एमएच देहरादून के नेत्र सर्जनों के साथ मिलकर अत्याधुनिक उपकरणों और प्रीमियम इंट्रा ओकुलर लेंस का उपयोग करके जरूरतमंद पूर्व सैनिकों के मोतियाबिंद की सर्जरी की, जिससे कई सेवानिव्रत पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को नेत्र ज्योति लाभ मिला।

 

उत्तराखंड की मूलनिवासी, आर एंड आर अस्पताल से टीम के साथ आई हुई नेत्र विशेषज्ञ मेजर अमृता जोशी ने बताया कि ” इस शिविर में 600 से अधिक मरीजों ने पंजीकरण कराया और इनमें से 230 से अधिक लोगों की मोतियाबिंद सर्जरी सफलतापूर्वक की गई।”

 

27 दिसंबर 2024 को उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमित सिंह, पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, वीएसएम (सेवानिवृत्त) इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने मेडिकल टीम के समर्पण और विशेषज्ञता की सराहना की। उन्होंने कहा की मानवता की सेवा के लिए यह शिविर सक्रिय सेवा के बाद भी अपनी देखभाल करने के भारतीय सेना के लोकाचार का एक ज्वलंत उदाहरण है। नेत्र सर्जनों द्वारा प्रदर्शित कार्य दक्षता और देखभाल सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं (एएफएमएसएफ) के उच्च मानकों और उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने इस शिविर के संचालन तथा पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के जीवन में बदलाव लाने में उनके असाधारण प्रयासों के लिए चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ, डीजीएएफएमएस, और आर्मी मेडिकल कोर के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याण के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के लिए भारतीय सेना की विशेष रूप से सराहना की। समारोह के दौरान, राज्यपाल ने मरीजों को मुफ्त दवाएं और चश्मे वितरित किए, उनका मनोबल बढ़ाया और व्यापक देखभाल के महत्व पर जोर दिया।

 

उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री, डॉ. धन सिंह रावत, ने भी समारोह मे शिरकत की और उन्होंने स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को बढ़ाने और वयोवृद्ध समुदाय के बीच दृश्य हानि को संबोधित करने में सहयोगात्मक प्रयासों के लिए भारतीय सेना की सराहना की । उन्होंने अपने सम्बोधन मे रोकथाम योग्य अंधेपन को दूर करने में ऐसी पहल के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “सेना और नेशनल प्रोग्राम फॉर कंट्रोल ऑफ ब्लाइंडनेस के बीच साझेदारी एक स्वस्थ और खुशहाल समाज बनाने की हमारी साझा प्रयासों का एक प्रमाण है। ये सर्जरी केवल दृष्टि बहाल करने के बारे में नहीं हैं बल्कि प्रभावित लोगों में स्वतंत्रता और आत्मविश्वास बहाल करने के बारे में हैं।”

 

इस कार्यक्रम में ले जनरल संदीप जैन, कमांडेंट IMA, मेजर जनरल आर प्रेमराज, जीओसी उत्तराखंड सब एरिया, ब्रिगेडियर संजोग नेगी, प्रोफेसर मदन लाल ब्रह्म भट्ट, कुलपति HNBUMU, सहित कई सैन्य और शासकीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

सैन्य अस्पताल देहरादून, ब्रिगेडियर परीक्षित सिंह की कमान के तहत एक प्रमुख जोनल अस्पताल, सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मियों और उनके परिवारों दोनों को अनुकरणीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में अग्रणी है। अपनी उन्नत चिकित्सा सुविधाओं और समर्पित कर्मचारियों के साथ एमएच देहरादून देश के कल्याण, रोगी देखभाल, बुनियादी ढांचे और चिकित्सा उत्कृष्टता में एक में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed