इस एक्टर सहित पूरा परिवार कोरोना की चपेट में

इस वक्त हर कोई कोरोना से डरा से हुआ है। हर घंटे इसे आंकड़े कम होने की वजाए बढ़ते ही जा रहे हैं। इसी बीच कई सेलेब्स के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें सानमे आई हैं। वहीं अब एक और स्टार के कोेरोना पॉजिटिव होने की न्यूज का खुलासा हुआ है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि न सिर्फ वह एक्टर बल्कि उसकी पूरी फैमिली कोरोना पॉजिटिव हो गई है। हम बता कर रहे हैं ​’रॉक ऑन’, ‘जल’ और ‘एयरलिफ्ट’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता पूरब कोहली की। कोरोन पॉजिटिव होने की पूरी कहानी जानकारी पूरब कोहली ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

एक्टर पूरब कोहली अपनी फैमिली के साथ लंदन में रहते हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने और परिवार के कोरोना वायरस के चपेट में आने की पूरी कहानी बताई। हालांकि अब वो और उनका परिवार कोरोना से जंग जीत गया है। पूरब ने कोरोना होने और फिर ठीक होने को लेकर पूरब ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘हमें सिर्फ फ्लू था और थोड़े लक्षण थे। हमारे डॉक्टर ने कहा कि हम कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। ये बहुत हद तक आम फ्लू जैसा ही है, जिसमें काफी खांसी होती है और सांस लेने में दिक्कत सी महसूस होती है।’

पूरब ने आगे बताया, ‘इनाया को सबसे पहले हुआ और बेहद हल्का था। दो दिनों तक खांसी थी और जुकाम भी। फिर लूसी को सीने में ज्यादा तकलीफ हुई, जैसा सब लोग बातें कर रहे हैं, खांसी के लक्षण दिखे। फिर मुझे हुआ। पहले मुझे एक दिन के लिए बहुत तेज़ सर्दी ज़ुकाम ने घेरा। फिर वो ठीक हुआ तो तीन दिनों तक खांसी ने परेशान किया। हममें से तीन को बेहद हल्का 100 से 101 बुखार हुआ और थकावट हुई। ओसियन को आखिर में हुआ और उसे तीन रातों तक 104 बुखार रहा। नाक भी बहती रही और हल्की खांसी भी थी। पांचवें दिन उसका बुखार उतर गया।’ पूरब ने ये भी बताया कि वह इस दौरान डॉक्टर से लगातर फोन पर संपर्क में जुड़े रहे।

पूरब ने कहा, ‘अपने साथ हुई इन सब बातों का जि​क्र वह इसलिए कर रहे हैं ताकि आप घबराएं नहीं। और आपके डर को मैं कम सकूं। पिछले हफ्ते बुधवार को हम सेल्फ क्वारंटीन से बाहर आए और अब हमें संक्रमण नहीं है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed