आगामी 29 मई से प्रारंभ होने वाले विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत प्रस्तावित कार्यक्रमों के संबंध में भरसार यूनिवर्सिटी के कुलपति से चर्चा करते कृषि मंत्री गणेश जोशी

 

देहरादून

प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी से वीर चंद्र सिंह गढ़वाली यूनिवर्सिटी, भरसार के कुलपति प्रो. परविंदर कौशल ने उनके कैंप कार्यालय में भेंट की। इस अवसर पर आगामी 29 मई से 12 जून तक आयोजित होने वाले “विकसित कृषि संकल्प अभियान” के तहत प्रस्तावित कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई।

कुलपति प्रो. कौशल ने कृषि मंत्री गणेश जोशी को अवगत कराया कि भरसार यूनिवर्सिटी द्वारा इस अभियान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम जनपद टिहरी और पौड़ी में आयोजित किए जाएंगे, जिनमें भरसार के कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिकों की तीन टीमें गठित की गई हैं और जनपद स्तर पर नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह 15 दिवसीय अभियान भरसार यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों डॉ. आलोक येवले और डॉ. सचिन कुमार के नेतृत्व में संचालित किया जाएगा। वैज्ञानिक गांव-गांव जाकर किसानों को टिकाऊ खेती, खरीफ फसल प्रबंधन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड के उपयोग समेत कई आधुनिक तकनीकों की जानकारी देंगे। साथ ही, किसानों से फीडबैक लेकर अनुसंधान को दिशा देने पर भी जोर रहेगा। इस अभियान में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं भी सक्रिय भागीदारी करेंगे। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने भरसार यूनिवर्सिटी की पहल की सराहना करते हुए कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed