आखिर क्यों मिलना प़डा व्यापरियों को मुख्यमंत्री से

देहरादून…*दून उद्योग व्यापार मंडल देहरादून के पदाधिकारीगण*, माननीय मेयर महोदय श्री सुनील उनियाल गामा जी, माननीय विधायक श्री खजान दास जी और माननीय श्री अनिल गोयल जी के साथ, *माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी जी से उनके आवास पर मिले* और माननीय मुख्यमंत्री जी को स्मार्ट सिटी के कार्यों से बाजार में व्यापारियों और आम जनमानस व ग्राहकों को आ रही परेशानियां और स्मार्ट सिटी के कार्यों में अधिकारियों द्वारा बरती जा रही गंभीर विसंगतियों से अवगत कराया और 10 सूत्रीय सुझाव देते हुए ज्ञापन सौंपा।

माननीय मुख्यमंत्री जी को माननीय मेयर महोदय द्वारा अवगत कराया गया की किस प्रकार से स्मार्ट सिटी के अधिकारियों द्वारा कार्यो अनिमियत्तायें बरती जा रहीं हैं ।

माननीय विधायक श्री खजान दास जी द्वारा कहा गया कि यह जो टाईल्स लगीं हैं वह बदली जानी हैं और व्यपारियों के साथ बैठक करके पहले योजना तय की जाए और फिर उसी अनुसार व जनहित में, उच्च दर्जे का काम, मोके पर होना चाहिए । उन्होंने यह भी कहा कि जो भी अधिकारी लापरवाही बरतेगा उन्हें बख्शा नहीं जाएगा ।

माननीय श्री अनील गोयल जी (संरक्षक दून उद्योग व्यापार मण्डल) ने माननीय मुख्यमंत्री जी को बताया कि किस प्रकार बिजली विभाग द्वारा दुकानों के सामने 4 फुट X 6 फुट के फीडर लगाए जा रहे हैं जिससे व्यापारियों में भारी आक्रोश है । अधिकारियों को व्यापारियों के साथ मिल-बैठ कर कार्य का स्वरूप तय करके ही काम करना चाहिए ।

कार्यकारी अध्यक्ष जी सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी से यह मांग रखी गई जब तक व्यापारियों के साथ बैठक करके आगे की सारी कार्य-योजना तय नहीं हो जाती, तब तक वर्तमान में अधिकारियों की मनमानी से हो रहे कार्य को रोका जाए और व्यापारियों से सहमति बनाकर ही कार्य किया जाए ।

माननीय मुख्यमंत्री जी ने उक्त सभी मांगों पर संतोषजनक आश्वासन दिया गया और तुरंत एक्शन लेते हुए, सीईओ स्मार्ट सिटी देहरादून माननीय जिलाधिकारी महोदय को फोन करके फिलहाल बाजारों में कार्य को रोकने के लिए कहा और शीघ्र ही व्यापारियों के साथ बैठक रखने के लिए कहा और यह भी कहा कि जो उस क्षेत्र के स्टेकहोल्डर हैं और जहां पर काम होना है वहां के लोगों की, व्यापारियों की राय लेकर और आपसी तालमेल से ही स्मार्ट सिटी का उच्च कोटि का कार्य होना चाहिए ।

श्री सुनील मेसोंन जी ने यह मांग रखी कि जब तक घंटाघर से लेकर कोतवाली तक के क्षेत्र में स्मार्ट सिटी का रोल मॉडल तैयार नहीं हो जाता तब तक नीचे के बाजारों में काम शुरू ना किया जाए और नीचे के बाजारों में 1 फीट सड़क की खुदाई करके वहां पर पैच वर्क किया जाए ताकि नीचे के बाजारों को धूल मिट्टी से राहत मिल पाए ।

माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ उक्त बैठक में माननीय मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी , माननीय विधायक श्री खजानदास जी, संरक्षक श्री अनिल गोयल जी कार्यकारी अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी महामंत्री श्री सुनील मेसोंन जी पलटन से दून उद्योग व्यापार मण्डल के वरिष्ठ व्यापारी प्रतिनिधि व अधिवक्ता श्री डी सी गर्ग जी उपस्तिति रहे ।

माननीय मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी ने बताया कि जिस प्रकार से यह बसबार लगाए जा रहे हैं। इनसे सड़क पर 7-7 फिट का अतिक्रमण दोनों साइड से हो जाएगा । प्रशासन खुद यह अतिक्रमण करवा रहा है और यह तुरंत हटना चाहिए और स्मार्ट सिटी की कल्पना इस प्रकार से साकार नहीं हो पाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *