अलग-अलग टावरों में हुई चोरी की घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा।
अलग-अलग टावरों में हुई चोरी की घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा।
*एक अभियुक्त को घटना में चोरी किये गये सामान के साथ किया गिरफ्तार*
*घटना में प्रयुक्त स्कूटी को किया सीज*
देहरादून
*कोतवाली विकासनगर*
*घटना का विवरण:* दिनांक: 04-01-25 को वादी श्री रमेश यादव पुत्र श्री कोमल सिंह निवासी सुद्धोवाला थाना प्रेम नगर द्वारा एटनबाग एटीसी टावर से तथा वादी श्री नरेश सिंह पुत्र बचन सिंह निवासी रायल कमाण्ड प्रोटेक्शन ग्रुप सहस्त्रधारा रोड रायपुर देहरादून द्वारा भी विकासनगर क्षेत्र में लगाये गये मोबाईल टावरों से उनकी कम्पनी की केबल को अज्ञात चोरों द्वारा काटकर चोरी करने के सम्बन्ध मे शिकायत दर्ज करायी गई। जिसके सम्बन्ध में कोतवाली विकासनगर पर तत्काल सम्बन्धित धाराओं में अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किये गये।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कोतवाली विकासनगर पर पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा घटना स्थलों के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी, साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, तथा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एटनबाग के पास से एक अभियुक्त को चोरी के माल एवं घटना में प्रयुक्त वाहन स्कूटी संख्या – यू0के0-16-बी-0939 के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपना नाम शक्ति सिंह बिरला पुत्र स्व0 राजकुमार बिरला बताया गया तथा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त नशे का आदी है तथा अपनी नशे की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये अभियुक्त द्वारा अपने एक अन्य नशेडी साथी के साथ उक्त चोरी करने की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। दोनो अभियुक्त घटना में चोरी किये गए तारो को किसी कबाडी को सस्ते दामेां में बेचने की फिराक में थे। घटना में फरार अभियुक्त के अन्य साथी की तलाश की जा रही है।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
01-शक्ति सिंह बिरला पुत्र श्री स्व0 श्री राजकुमार बिरला निवासी पहाडी बस्ती लाईन जीवनगढ, कोतवाली विकासनगर, देहरादून उम्र -28 वर्ष
*बरामदगी:*
01- दो कट्टे कॉपर की तार रेक्टिफायर मॉड्यूल *(कीमत करीब: 50000/- रुपये )*
02- घटना में प्रयुक्त कटर, चाकू
03- घटना में प्रयुक्त वाहन स्कूटी संख्या: यू0के0-16-बी-0939