अपराधियों के विरूद्ध एक्शन मोड में दून पुलिस
अपराधियों के विरूद्ध एक्शन मोड में दून पुलिस
*वांछित अभियुक्त को मुठभेड के बाद किया गिरफ्तार, अभियुक्त द्वारा गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पार्टी पर किये गए थे 02 फायर।*
*अभियुक्त के पास से अवैध देसी तंमचा मय कारतूस तथा घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद ।*
*थाना क्लेमेंटाउन क्षेत्रान्तर्गत पंजीकृत गौवंश निवारण अधिनियम के वाद में वांछित चल रहा था अभियुक्त।*
*अभियुक्त के विरूद्ध जनपद तथा उत्तर प्रदेश में पंजीकृत हैं आधा दर्जन अभियोग।*
रात्रि कोतवाली डोईवाला की चौकी लालतप्पड को थाना क्लेमनटाउन पुलिस द्वारा सूचना दी गई कि बिना नम्बर प्लेट के एक काले रंग की स्प्लेण्डर मोटर साइकिल पर एक संदिग्ध अभियुक्त रायवाला से डोईवाला की ओर आ रहा है, जो सम्भवत: थाना क्लेमनटाउन पर पंजीकृत मु0अ0सं0: 148/24 धारा 3/5/11 उत्तराखण्ड गौवंश निवारण अधिनियम से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त हो सकता है। सूचना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए चौकी प्रभारी लालातप्प्ड द्वारा तुरन्त बालकुंवारी कट लालतप्पड पर बैरियर लगाकर सघन चैकिंग अभियान शुरू किया गया।
कोतवाली डोईवाला, थाना क्लेमनटाउन पुलिस तथा एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा बाल कुवांरी कट लालतप्पड पर वाहन चैकिंग के दौरान छिद्दरवाला की ओर से एक सदिग्ध मोटर साइकिल आती दिखाई दी, मोटर साइकिल सवार संदिग्ध पुलिस चैकिंग को देखकर घबरा गया तथा उसके द्वारा अपनी मोटर साइकिल वंहा से रांग साइड की तरफ मोडते हुए भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा तत्काल संदिग्ध का पीछा किया गया। इस दौरान बाल कुवांरी कट से कुछ दूरी तक भागने के पश्चात अभियुक्त ने अपनी मोटर साइकिल छिद्दरवाला की तरफ काली मंदिर से पहले कच्चे रास्ते पर जंगल की तरफ मोड ली किन्तु पुलिस टीम द्वारा लगातार पीछा करने पर अभियुक्त थोडा आगे जाकर डिसबैलेंस होकर मोटर साइकिल सहित गिर गया। तथा मोटर साइकिल को वहीं छोडकर जगल की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा उसे रूकने तथा आत्मसमर्पण करने की हिदायत दी गई। लेकिन अभियुक्त द्वारा पलटकर पुलिस टीम पर 02 फायर कर दिये गये। जिस पर जवाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में अभियुक्त पर फायर किया गया, जो अभियुक्त के दाहिने पावं के घुटने के नीचे लगा। जिस पर अभियुक्त वहीं गिर गया तथा पुलिस टीम द्वारा उसे दबोच लिया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अपना नाम शाहनवाज उर्फ सोनी पुत्र मुनव्वर निवासी कुरेशियान मौहल्ला गंगोह सहारनपुर उ0प्र0 उम्र-28 वर्ष बताया, गिरफ्तार अभियुक्त थाना क्लेमनटाउन पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 148/24 धारा 3/5/11 उत्तराखण्ड गौवंश निवारण अधिनियम के अभियोग में वांछित चल रहा था। अभियुक्त को प्राथमिक उपचार हेतु तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 देसी तमन्चा मय 01 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस तथा घटना मे प्रय़ुक्त बिना नम्बर मोटर साईकिल चैसिस न0 MBLHAW233PHH20532 बरामद किये गये। पैर मे गोली लगने के कारण प्रार्थमिक उपचार के उपरान्त पर अभियुक्त को प्रार्थमिक अस्पताल डोईवाला से हिमालयन अस्पताल जौलीग्रान्ट रेफर किया गया। अभियुक्त द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने पर कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0सं0: 370/2024 धारा 109 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व में भी आपराधिक मामलो के आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं तथा अभियुक्त पूर्व में भी थाना गंगोह उत्तर प्रदेश से गौ हत्या निवारण तथा पशु क्रूरता अधिनियम के तहत जेल जा चुका है।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:* शाहनवाज उर्फ सोनी पुत्र मुनव्वर निवासी कुरेशियान मौहल्ला गंगोह सहारनपुर उ0प्र0 उम्र-28 वर्ष
*बरामदगी:*
01: अवैध देसी तमंचा
02: 01 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस
03: घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की स्प्लेंण्डर मोटर साइकिल चेसिस नम्बर: MBLHAW233PHH20532
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त:*
1-मु0अ0सं0- 370/2024 धारा 109 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट, कोतवाली डोईवाला
2-मु0अ0सं0- 148/24 धारा 3/5/11 उत्तराखण्ड गौवंश निवारण अधिनियम, थाना क्लेमनटाउन
3-मु0अ0सं0- 600/19 धारा 3/5/11 गौहत्या निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम- थाना गंगोह, सहारनपुर
4-मु0अ0सं0- 270/20 धारा 188/269/270 भादवि – थाना गंगोह, सहारनपुर
5-मु0अ0सं0- 430/20 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट – थाना गंगोह, सहारनपुर
6-मु0अ0सं0- 99/21 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट थाना क्लेमनटाउन
नोटः- अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*पुलिस टीम*
01- विनोद सिंह गुसांई, प्रभारी निरीक्षक डोईवाला
02- उ0नि0दीपक धारीवाल, थानाध्यक्ष क्लेमनटाउन
03- व0उ0नि0 शिशुपाल राणा – थाना डोईवाला
04- उ0नि0 जयवीर सिंह चौकी प्रभारी लालतप्पड
05- अ0उ0नि0 मनोज कुमार – थाना डोईवाला
06- हे0का0 प्रवीण सिन्धु – थाना डोईवाला
07- हे0का0 भूपेन्द्र कुमार- थाना क्लेमनटाउन
08- का0 विकास – थाना डोईवाला
09- का0 अमित कुमार – थाना डोईवाला
10- का0 हरीश उप्रेती – थाना डोईवाला
11- कानि0 अजय कुमार – थाना डोईवाला
12- कानि0 राजीव कुमार – थाना क्लेमनटाउन
13- कानि0 आशीष राठी- थाना क्लेमनटाउन
एसओजी टीम:
01: निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट
02: हे0कां0 किरण
03: कां0 पंकज