अपने जीवन से संतुष्ट रहे हैं शाहरूख खान - Punjab Times

अपने जीवन से संतुष्ट रहे हैं शाहरूख खान

मुंबई। हिन्दी फिल्म जगत में एक बाहरी व्यक्ति के तौर पर कैरियर की शुरूआत कर भारत के बड़े फिल्मी सितारों में से एक बनने वाले शाहरूख खान का सफर काफी दिलचस्प रहा है और वह अपने जीवन से संतुष्ट रहे हैं। 52 साल के होने वाले शाहरूख ने कहा कि इस दुनिया में कोई भी ‘अजेय’ नहीं हैं और साथ ही उन्होंने जो प्रसिद्धि प्राप्त की है वह जल्द ही दूर हो सकता है लेकिन उन्होंने जो हासिल किया है उससे वह खुश रहेंगे।

शाहरूख ने कहा, ‘‘मैं मानता हूं कि अगर आज, कल या छह साल के बाद स्टारडम समाप्त हो जाता है तो यह एक अच्छा सफर होना चाहिए। इससे मुझे और मुझे देखने वाले अधिकांश लोगों को संतुष्टि मिलनी चाहिए। यह हमेशा रहने वाला नहीं है, यह बस ऐसा है कि अपने आपको सुबह उठ कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘नहीं तो मेरे जीवन और कैरियर के इस मोड़ पर मेरी बहुत सारी इच्छाएं शेष नहीं रह गयी है। मेरे पास एक खूबसुरत परिवार, पैसा, प्रसिद्धि, नाम, व्यापार चल रहा है और मैं अभी भी शारीरिक रूप से तंदुरूस्त हूं।

अल्लाह मुझ पर काफी मेहरबान हैं।’’ अभिनेता ने बताया कि वह पैसा या व्यापार के लिए सिनेमा नहीं करते हैं बल्कि लोगों का मनोरंजन उन्हें काम करने के लिए प्रेरित करता है। शाहरूख ने पत्नी गौरी और अपने बच्चों के साथ कल रात अपना जन्मदिन मनाया। शाहरूख के अलीबाग फॉर्महाउस में पाटी के दौरान कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, करण जौहर, फराह खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट और नेहा धूपिया उपस्थित थी। शाहरूख अभी फिल्म निर्माता आनंद एल राय की एक अनाम फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed