अदानी फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण का आयोजन किया
कवाई,आज दिनांक 9 अक्टूबर 2021 को अदानी फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को फसलों की उन्नत किस्म, पशु पालन एवम् आजीविका विकास कार्यक्रम पर जागरूक किया गया। प्रशिक्षण के दौरान कृषि विभाग से श्री यादराम मीणा द्वारा किसानों को सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही योजना जैसे – तारबंदी, पाइपलाइन, कृषि यंत्र, जल होज निर्माण आदि पर सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली सब्सिडी के बारे में बताया गया । प्रशिक्षण के दौरान पशुपालन विभाग से डॉ भरत मीणा के द्वारा पशुपालकों को पशुपालन में रखी जाने वाली सावधानी एवं दुग्ध उत्पादन पर जागरूक किया गया जिसमें किसानों को पशु नस्ल सुधार, टीकाकरण एवम् पशु देखरेख पर जानकारी दी गई। अदानी फाउंडेशन से परियोजना अधिकारी रामचंद्र चौधरी द्वारा किसानों को अदानी फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कृषि, बागवानी एवम् पशुपालन विकास कार्यों से अवगत करवाया। कार्यक्रम में 25 गांवों के किसानों को उन्नत किस्म के सरसों का बीज वितरण किया गया । इस दौरान अदानी फाउंडेशन से पुष्कर सुथार एवम् दीपक मालवीय उपस्थित रहे।