अदानी फाउंडेशन एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हेल्थ मेला कवाई में – 622 को मिला स्वास्थ्य लाभ
कवाई , दिनांक 21 दिसंबर 2022 बुधवार को ग्राम पंचायत कवाई में स्वास्थ्य विभाग खण्ड अटरू एवं अदानी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयुष्मान भारत हेल्थ वेलनेस कार्यक्रम अंतर्गत हेल्थ मेला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय सरपंच चंपालाल चंदेल द्वारा किया गया।
खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जयप्रकाश यादव ने बताया कि अटरू ब्लॉक में हेल्थ मेला आयोजित किये जा रहे है जिनमे 4 – 5 ग्राम पंचायत का क्लस्टर बनाकर केंद व राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक व पंजीकरण किया जा रहा है ।
स्वास्थ्य मेलो में अदानी फाउंडेशन का विशेष सहयोग मिल रहा हे अदानी से सहयोग से अटरू खण्ड में 6 स्वास्थ्य मेले आयोजित किए जा रहे है।
आज कवाई कैंप में अदानी फाउन्डेशन द्वारा कैंपों में सहयोग हेतु सम्मान पत्र प्लांट के स्टेशन हेड प्रमोद सक्सेना को प्रदान किया गया।
अदानी प्लांट हेड श्री प्रमोद सक्सेना ने बताया कि स्वास्थ्य मेला द्वारा लोगों को ग्राम स्तर पर ही विशेषज्ञ परामर्श, जांच एवं दवाइयों का लाभ व स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी एव पंजीकरण आदि सेवाए मिल रही हैं।
सीएसआर हैड गोपाल सिंह देवड़ा ने बताया कि अदानी फाउंडेशन द्वारा आयुष्मान भारत हेल्थ कैंपों में खण्ड स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन में सहयोग प्रदान किया जा रहा हे जिससे कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुधार एवं जागरूकता हेतु संचालित योजनाओं मका अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुचाया जा रहा है ।
अब तक आयोजित 5 हेल्थ मेलो के स्वास्थ्य शिविरो में लगभग 2247 लोगो को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हुआ है।
कैम्प प्रभारी डॉ राजेश व अदानी के दीपक मालवीय ने बताया कि आज कवाई कैम्प में चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ रूहिन मीना, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ सावित्री नागर, ओपीडी सेवाए चिकित्सक डॉ भारती नागर, डॉ शिव प्रकाश, डॉ ओमप्रकाश सुमन, नेत्र सहायक, पर्सनल हाइजीन, योग डाइट परामर्श द्वारा सेवाएं दी गयी ।
कैम्प में आभा कार्ड, मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड, तम्बाकू मुक्त कार्यक्रम, टीबी रोग जागरूकता व परामर्श, कुष्ठ रोग जागरूकता, गैर संचारी रोगो में 30 से 65 वर्ष तक के लोगो की ब्लड प्रेशर, शुगर जाँच, परिवार कल्याण सेवाएं, पोषण परामर्श, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण आदि कार्य सम्पन्न हुआ ।
कवाई स्वास्थ्य मेला में 622 लोगों को परामर्श एवं दवाईया वितरित कर लाभान्वित किया गया।