अदाणी फाउंडेशन एवं कृषि विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कार्यशाला का आयोजन
बारां, राजस्थान, 10 जनवरी, 2025: अदाणी फाउंडेशन एवं कृषि विभाग, बारां के संयुक्त तत्वाधान में कृषि विभाग में कार्यरत कार्मिकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन अदाणी पॉवर प्लांट में किया गया।
अदाणी पॉवर प्लांट हेड, श्री प्रमोद सक्सेना ने बताया कि अदाणी फाउंडेशन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका विकास एवं कौशल विकास हेतु विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जाता है। कृषि के क्षेत्र में किसान प्रशिक्षण, बगीचा स्थापना एवं शैक्षणिक भ्रमण आदि गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।
इस अवसर पर कृषि विभाग के सहायक निदेशक श्रीमान अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में कार्मिकों को नवीन तकनीकी से अवगत कराया गया, जिससे क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों में नवाचार दिखने को मिलेगा।
अतिरिक्त निदेशक द्वारा सभी सहभागियों को समय पर कार्य पूर्ण करने एवं किसानों को सरकारों योजनाओं से जोड़ने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक श्री आतिश कुमार शर्मा द्वारा विभिन्न विभागीय योजनाओं, जैसे कि जैविक खेती, तारबंदी, फार्मपोंड निर्माण आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। ये सभी योजनाएँ राजस्थान सरकार द्वारा संचालित हैं। साथ ही, जिले में कृषि के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचार के बारे में बताया गया। संयुक्त निदेशक द्वारा अदाणी फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई। श्री सत्येंद्र पाठक, उपनिदेशक, कृषि विभाग द्वारा उपस्थित कार्मिकों को मन व लगन से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।अदाणी फाउंडेशन के सीएसआर हेड श्री गोपाल सिंह देवड़ा द्वारा समस्त कार्मिकों को कृषि के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचार से अधिक से अधिक लाभान्वित होने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यशाला के दौरान श्री धनराज मीणा, शिवराज मीणा एवं चौथमल मीणा, सहायक निदेशक, कृषि विभाग द्वारा क्षेत्र में कृषि विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
अदाणी फाउंडेशन के परियोजना अधिकारी रामचरण चौधरी द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत किया गया। साथ ही, अदाणी फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश भी डाला गया।
इस अवसर पर कृषि विभाग के कृषि अधिकारी धनराज मीणा, जितेंद्र शर्मा, इंद्रराज मीणा, राजकुमार मीणा, सुरेश मालव, चंद्र प्रकाश गुजर एवं नीलम नामा सहित 130 से अधिक कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान, वसीम अकरम द्वारा उपस्थित कार्मिकों और सभी सहभागियों को धन्यवाद् ज्ञापित किया गया।