अगले साल से मैडीकल और इंजीनियरिंग दाखि़ला परीक्षा की मुफ़्त कोचिंग देने का प्रस्ताव विचाराधीन : डा. बलजीत कौर - Punjab Times

अगले साल से मैडीकल और इंजीनियरिंग दाखि़ला परीक्षा की मुफ़्त कोचिंग देने का प्रस्ताव विचाराधीन : डा. बलजीत कौर

पंजाब

 

अगले साल से मैडीकल और इंजीनियरिंग दाखि़ला परीक्षा की मुफ़्त कोचिंग देने का प्रस्ताव विचाराधीन : डा. बलजीत कौर

 

अम्बेदकर इंस्टीट्यूट ऑफ करियरज़ एंड कोर्सिज़ मोहाली में कोचिंग लेने के बाद सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों का सम्मान

 

सिवल सेवाओं और अन्य रोज़गार-प्रमुख कोर्सों की कोचिंग लेने वाले उम्मीदवारों को दिए जा रहे वज़ीफ़ों की राशि में वृद्धि का ऐलान

 

अम्बेडकर इंस्टीट्यूट में बुनियादी ढांचे और मानवी शक्ति को आने वाले दिनों में मज़बूत किया जायेगा

 

एस. ए. एस. नगर/ चंडीगढ़……..पंजाब के सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डा. बलजीत कौर ने विभाग की तरफ से मोहाली में चलाए जा रहे अम्बेडकर इंस्टीट्यूट आफ करियरज़ एंड कोर्सिज़ में एस सी/ बी सी और अल्पसंख्यकों से सम्बन्धित मैडीकल और इंजीनियरिंग कोर्सों में दाखि़ला लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए मुफ़्त कोचिंग शुरू करने का ऐलान किया है।

उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों अनुसार विभाग अम्बेदकर इंस्टीट्यूट के द्वारा कोचिंग लेने के इच्छुक जरूरतमंद विद्यार्थियों/ उम्मीदवारों की मदद करने के लिए वचनबद्ध है। इंस्टीट्यूट इस समय पर आई ए एस/ पी सी एस/ सिवल सेवाओं के इच्छक अभ्यर्थियों को कोचिंग देने के इलावा ग्रैजूएटों के लिए स्टैनोग्राफी में एक साल का कोर्स चला रहा है। उनकी तरफ से आज राज्य सरकार के अलग-अलग विभागों में नौकरियाँ प्राप्त करने में सफलता हासिल करने वाले लगभग 45 शिक्षार्थियों को ट्रॉफी और शॉल देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि जो उम्मीदवार इंस्टीट्यूट को अपना मंदिर मानते हैं, वह अपना भविष्य संवारने के लिए संस्था के आगे आज भी झुकते हैं।

मंत्री ने यहाँ कोचिंग प्राप्त करने वाले आई. ए. एस. / पी. सी. एस. / सिवल सेवाओं के चाहवानों की मौजूदा वज़ीफ़ा राशि 3000 से बढ़ा कर 10000 करने का ऐलान किया जबकि स्टैनोग्राफी के शिक्षार्थियों के लिए 1500 से 5000 करने का ऐलान किया जोकि महँगाई की बढ़ती दर को ध्यान में रखते हुए पिछले कई सालों से प्रतीक्षा की जा रही थी।

उन्होंने कहा कि कमज़ोर वर्गों और जरूरतमंद उम्मीदवारों, जो प्रतियोगी परीक्षाएं पास करके अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं, को कोचिंग देने का संकल्प, बाबा साहिब डा. बी आर अम्बेदकर के आदर्शों पर आधारित है। उन्होंने आगे कहा कि भगवंत सिंह मान सरकार राज्य को एक प्रगतिशील और सेहतमंद राज्य में बदलने के लिए और रंगला पंजाब बनाने के लिए पूरी ताकत लगा रही है।

मंत्री ने कहा कि इंस्टीट्यूट ने पिछले समय में यहाँ से कोचिंग लेने वाले बहुत से लोगों के कॅरियर को आकार देने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार बुनियादी ढांचे के विस्तार के साथ-साथ ज़रुरी स्टाफ की भर्ती करके संस्था को मज़बूत करेगी।

गुरू गोबिन्द सिंह मैडीकल कालेज फरीदकोट से एम. बी. बी. एस. की पढ़ाई के दौरान अपने संघर्षमयी जीवन के बारे बताते हुये उन्होंने कहा कि यह मेहनत ही आखिरकार फल देती है।

उन्होंने संस्था में दाखि़ला लेकर नौकरियाँ हासिल करने वाले उम्मीदवारों पर आधारित ओल्ड स्कूल एसोसिएशन की सेवाओं की सराहना की।

प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक, वी के मीणा ने अपने संबोधन दौरान कहा कि मंत्री मैडम के नेतृत्व अधीन विभाग आने वाले दिनों में संस्था की सभी ज़रूरतों को पूरा करेगा।

इस मौके पर डायरैक्टर सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक जसप्रीत सिंह, प्रिंसिपल आशीष कथूरिया, ओल्ड स्कूल एसोसिएशन के प्रधान सोहन सिंह और इंस्ट्रक्टर और गेस्ट फेकल्टी मैंबर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed