अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह: मिलिट्री हॉस्पिटल देहरादून में महिला रक्तदाताओं के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन

‘हर काम देश के नाम’
*अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह: मिलिट्री हॉस्पिटल देहरादून में महिला रक्तदाताओं के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन*
देहरादून
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, मिलिट्री हॉस्पिटल देहरादून ने उत्तराखंड सब एरिया के साथ मिलकर महिला रक्तदाताओं के लिए एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
दान किया गया रक्त विभिन्न घटकों में अलग किया जाएगा ताकि सैनिकों के इलाज में मदद मिल सके। उल्लेखनीय है कि एक दाता का रक्त तीन सैनिकों की जान बचा सकता है।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीमती पुनीता जैन (भारतीय सैन्य अकादमी) और श्रीमती कावेरी (उत्तराखंड सब एरिया) ने मिलिट्री हॉस्पिटल देहरादून की महिला डॉक्टरों और नर्सों के साथ किया।
ब्रिगेडियर परीक्षित सिंह, कमांडेंट, मिलिट्री हॉस्पिटल देहरादून ने महिलाओं द्वारा स्वेच्छा से रक्तदान करने के इस निस्वार्थ कार्य की सराहना की और कहा कि यह देश के सैनिकों के प्रति एक महत्वपूर्ण योगदान है।