सीएम जयराम बोले- मैं कश्मीरी पंडितों के साथ हुए घटनाक्रम का चश्मदीद
हिमाचल….मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कश्मीरी पंडितों के साथ हुए घटनाक्रम का मैं चश्मदीद हूं। द कश्मीर फाइल फिल्म को लेकर देशभर में खूब चर्चा चल रही है। सिनेमाघरों में फिल्म देखने के बाद लोग अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं। 1990 के दौरान कश्मीरी पंडितों के पलायन के दर्द को दर्शाती इस फिल्म पर देशभर से अलग-अलग विचार आ रहे हैं। देश के भाजपा शासित राज्यों ने द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री कर दिया है। हिमाचल में भी इसे टैक्स फ्री किया गया है। मुख्यमंत्री ने यह जानकारी वीरवार को कोविड वितरण सामग्री को लेकर आयोजित कार्यक्रम के दौरान दी। उन्होंने कहा कि द कश्मीर फाइल फिल्म कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती है।वह उस घटनाक्रम के चश्मदीद गवाह हैं। वह चार सालों से वहीं पर थे और संगठन का काम देख रहे थे। कश्मीरी पंडितों को अपना सब कुछ छोड़कर जाना पड़ा था। करोड़पति कश्मीरी पंडित सड़क पर आ गए थे। कई कश्मीरी पंडितों की हत्या कर दी गई। फिल्म से पहले जब अनुपम खेर शिमला आए थे तो उन्होंने द कश्मीर फाइल का जिक्र भी उनके साथ किया था। अभी फिल्म नहीं देखी है, जो जानकारी मिली है, वह फिल्म वास्तविकता पर आधारित है। मैं इसे जरूर देखूंगा। उधर, पार्श्वगायक मोहित चौहान ने कहा कि द कश्मीर फाइल फिल्म कश्मीरी पंडितों के दर्द की सच्चाई को बयां करती है। अपने घरों और संपत्ति को छोड़कर जाना पड़ा उसका दर्द वही समझ सकते हैं, जिन्होंने अपना सब कुछ खोया है।