संत बाबा भाग सिंह विश्वविद्यालय ने अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय गतका ट्रॉफी जीती - Punjab Times

संत बाबा भाग सिंह विश्वविद्यालय ने अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय गतका ट्रॉफी जीती

 पंजाब

लड़कियों में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की गतकेबाज रही विजेताजा

लंधर ……..मेजबान यूनिवर्सिटीसंत बाबा भाग सिंह विश्वविद्यालय (एसबीबीएसयू)खियालाजालंधर ने 5वीं अखिल भारतीय इंटर यूनिवर्सिटी गतका (लड़कों और लड़कियों) चैंपियनशिप की ओवर ऑल ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। श्री गुरु ग्रंथ साहिब विश्व विश्वविद्यालय फतेहगढ़ साहिब दूसरे और पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के लड़कों की टीम तीसरे स्थान पर रही। इसी तरह लड़कियों की गतका प्रतियोगिताओं में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की टीम ने पहलाजम्मू यूनिवर्सिटी ने दूसरा और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया।

          स्वर्गीय संत दिलावर सिंह के आशीर्वाद से एसबीबीएस विश्वविद्यालय में इस चार दिवसीय अंतरविश्वविद्यालय गतका चैम्पियनशिप का उद्घाटन  विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संत सरवन सिंह ने किया। उनके साथ कुलपति प्रो. (डॉ.) धर्मजीत सिंह परमारसचिव हरदमन सिंह  संत गुरदेव सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे इस अवसर पर संत सरवन सिंह ने सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया और सच्ची खेल भावना और अनुशासन के साथ खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉपरमार ने इस गतका टूर्नामेंट के लिए शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग को बधाई दी

          विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डॉप्रीतम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस चार दिवसीय टूर्नामेंट में विभिन्न विश्वविद्यालयों के लड़कोंलड़कियों की कुल 25 टीमों ने भाग लिया। देश की सबसे पुराने पंजीकृत गतका संगठननेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हरजीत सिंह ग्रेवाल के मार्गदर्शन में एसोसिएशन के रेफरी और जजों ने टूर्नामेंट के दौरान अपनी ड्यूटी पूरी लगन से निभाई

          इस अवसर पर डॉ. अनीत कुमार डीन अकादमिकशारीरिक शिक्षा विभाग के प्रमुख डॉ अमरजीत सिंहगटका एसोसिएशन पंजाब प्रेजिडेंट हरबीर सिंह, एनजीएआई के जॉइंट सेक्रेटरी डॉ पंकज धमीजाडॉ कुलविंदर पाल सिंह माहीडॉ सुरिंदर कौर माहीप्रणम सिंहप्रभजोत सिंहगगनदीप कौरसरबजीत सिंहगुरमीत सिंह होशियारपुर एवं कैप्टन सुखदेव सिंह भी उपस्थित थे

चित्र परिचय –

एसबीबीएसयू गांव खियालाजालंधर में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय गतका चैंपियनशिप की विजेता टीम को सम्मानित करते हुए संत सरवन सिंहकुलाधिपति एवं अन्य प्रशासक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed