शहीद विंग कमांडर के घर आगरा पहुंचे सीएम योगी, परिवार से की मुलाकात

आगरा ,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत हुए माँ भारती के वीर सपूत विंग कमांडर शहीद  पृथ्वी सिंह चौहान जी के पैतृक आवास आगरा पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी, साथ ही परिजनों से भेंट भी की और यह जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट कू पर पोस्ट की।

Koo App

कुन्नूर, तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत हुए माँ भारती के वीर सपूत विंग कमांडर श्री पृथ्वी सिंह चौहान जी के पैतृक आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी व परिजनों से भेंट की। प्रदेश सरकार परिजनों के साथ है। परमपिता शोकाकुल परिजनों को यह दारुण दु:ख सहन करने की शक्ति दें।

Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 10 Dec 2021

सीएम योगी ….. ने कहा  में आज विंग कामण्डर के परिवारजनों से मिलने आगरा आया हूँ । सरकार परिवार के साथ पूरी संवेदना रखती है । आज देश इस हादसे से आहत है ।आज सभी भारतवासी अपनी संवेदनाओं के साथ सभी शहीदों के साथ खड़े हैं हमने आगरा के शहीद के पिता और परिवारीजनो से मुलाकात की है । राज्य सरकार द्वारा शहीद के परिवार को 50 लाख रुपये और घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक संस्था का नाम शहीद के नाम रखा जाएगा । केंद्र और यूपी की तरफ से पूर्ण सहयोग शहीद के परिवार को दिया जाएगा ।

उनका पार्थिव शरीर देर रात तक आगरा पहुंचने की संभावना है। उनका अंतिम संस्कार अब ताजगंज शमशान घाट पर होगा। पहले पोइया घाट पर अंतिम संस्कार होना था। परिजनों की इच्छा अनुसार अंतिम संस्कार का स्थान बदला गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *