वैश्य समाज के लोगों के उत्पीड़न के खिलाफ राष्ट्रीय अध्यक्ष का धरना उरई में 24 को
(गिरिजा शंकर अग्रवाल द्वारा)
कोंच (जालौन)। वैश्य समाज के लोगों के होने बाले उत्पीडऩ को लेकर वैश्य एकता परिषद् ने शासन प्रशासन के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है और आगामी 24 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर विशाल हंगामी धरना प्रदर्शन की रणनीति बनाई है। परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमंत गुप्ता ने व्यवस्था पर करारे प्रहार करते हुये कहा है कि जिले में अपराधों की बाढ आई है और घटित घटनाओं को लेकर शासन और प्रशासन कतई गंभीर नहीं है। उन्होंने जहां वैश्य वर्ग के उत्पीडऩ पर पुलिस के मौन को धिक्कारा वहीं नाबालिग बच्चियों और महिलाओं के विरुद्घ होने बाले अपराधों पर चिंता जताते हुये कहा कि ऐसे मामलों में लगता है जैसे समूचा प्रशासन नत मस्तक होकर अपराधियों के पक्ष में खड़ा हो। वैश्य एकता परिषद् नगर इकाई के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल के आवास सत्संग भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने यह बात कही।
डॉ. गुप्ता ने कहा कि छोटी छोटी बच्चियों को अगवा कर उनके साथ बलात्कार और हत्या जैसी वारदातें कानून और व्यवस्था के मुंह पर करारा तमाचा है। नामजद रिपोर्ट होने के बाद भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होना दर्शाता है कि प्रशासन इन अपराधियों को बचाना चाहता है क्योंकि ऐसे मामलों में महीनों गुजर जाने के बाद भी अब तक गिरफ्तारी का होना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल तो खड़े करेगा ही। उन्होंने बताया कि जिले में कुइया रोड पर राजकिशोर गुप्ता की नाबालिग लड़की का अपहरण, गोपालपुरा निवासी सुनील गुप्ता की बेटी का अपहरण, कालपी के पंडौरा में आशाराम गुप्ता के यहां पड़ी डकैती, कोंच में संदीप अग्रवाल की दुकान में हुई आगजनी, उरई निवासी राघवेन्द्र गुप्ता के विरुद्घ फर्जी मुकदमा दर्ज किया जाना आदि ऐसी घटनायें हैं जिनको लेकर वैश्य समाज उद्वेलित है क्योंकि इन घटनाओं में पुलिस लंबा समय गुजर जाने के बाबजूद हाथ पर हाथ धरे बैठी है। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं पर वैश्य एकता परिषद् मूक दर्शक की भूमिका में नहीं रह सकती है और इनका प्रतिकार करने के लिये वैश्य समाज के हजारों लोग आगामी 24 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे। उस दिन सुबह नौ बजे स्वयंवर गेस्ट हादस से जिलाधिकारी कार्यालय तक रैली निकाल कर इन घटनाओं के अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये प्रशासन को चेतायेंगे। इस दौरान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र मयंक, प्रदेशीय मुख्य महासचिव युद्घवीर कंथरिया, नगर अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, विशाल गिरवासिया, पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल, मनीष भदौरिया, अभिषेक सर्राफ, राहुलबाबू अग्रवाल, केके गहोई, विवेक गहोई, श्यामविहारी तीते, राजकुमार आदि मौजूद रहे।
🎭🎭🎭🎭🎭🎭🎭🎭🎭🎭