174 लाभार्थियों को 1.87 करोड़ रुपए के ऋण/स्वीकृति पत्र बाँटे
174 लाभार्थियों को 1.87 करोड़ रुपए के ऋण/स्वीकृति पत्र बाँटे
चंडीगढ़……..राष्ट्रीय सफ़ाई कर्मचारी वित्त और विकास निगम (एन.एस.के.एफ.डी.सी.) द्वारा भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारता मंत्रालय की योजनाओं के लिए महात्मा गांधी स्टेट इस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक ऐडमिनस्ट्रेशन, सैक्टर-26 चण्डीगढ़ में ऋण मेला और जागरूकता कैंप लगाया गया।
सामाजिक न्याय और अधिकारता संबंधी केंद्रीय मंत्री डॉ. वरिन्दर कुमार मुख्य मेहमान के तौर पर इस कार्यक्रम में ऑनलाइन शामिल हुए, जिन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिये कार्यक्रम में सभी लाभार्थियों का मार्गदर्शन किया। इस कार्यक्रम के दौरान मंत्रालय अधीन काम कर रही कॉर्पोरेशनों की योजनाओं के अंतर्गत 174 लाभार्थियों को 1.87 करोड़ रुपए के ऋण/स्वीकृति पत्र बाँटे गए।
सामाजिक न्याय और अधिकारता मंत्रालय के अधीन नेशनल कॉर्पोरेशन जैसे कि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त और विकास निगम, राष्ट्रीय पिछड़ी श्रेणी वित्त और विकास निगम के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। इसके अलावा कार्यक्रम में राष्ट्रीय विकलांग वित्त और विकास निगम ने भी भाग लिया। इस कार्यक्रम में हरियाणा, पंजाब और केंद्र शासित प्रदेश चण्डीगढ़ में राज्य स्तरीय कॉर्पोरेशनों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम के दौरान एक स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया, जिसमें मुफ़्त दवाएँ और चश्में भी बाँटे गए। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (ए.एल.आई.एम.सी.ओ.) द्वारा विकलांग व्यक्तियों के लिए सहायक उपकरणों का प्रदर्शन भी किया गया। सामाजिक न्याय और अधिकारता मंत्रालय समाज की मुख्य धारा से वंचित और उपेक्षित व्यक्तियों को मज़बूत और आत्मनिर्भर बनाने के लिए अलग-अलग योजनाओं को प्रभावशाली ढंग से लागू कर रहा है। इसके टारगेट ग्रुप मुख्य तौर पर पिछड़ी श्रेणियों, अनुसूचित जातियों, सफ़ाई कर्मचारी, मैनुअल सकैवेंजर्स, कचरा बीनने वाले और विकलांग लोग आदि हैं।
कार्यक्रम के दौरान राज्य स्तरीय कॉर्पोरेशनों, केनरा बैंक और पंजाब ग्रामीण बैंक द्वारा मंत्रालय की योजनाओं का प्रचार किया गया। इस कार्यक्रम में दूर-दूराज़ के इलाकों से बड़ी संख्या में लाभार्थियों और उनके पारिवारिक सदस्यों ने हिस्सा लिया।