’’एक साल नई मिसाल’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत जनसेवा थीम पर आधारित बहुद्देशीय शिविर/चिकित्सा शिविरों का किया जायेगा आयोजन - Punjab Times

’’एक साल नई मिसाल’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत जनसेवा थीम पर आधारित बहुद्देशीय शिविर/चिकित्सा शिविरों का किया जायेगा आयोजन

हरिद्वार

जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय के आदेशों के क्रम में राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ’’एक साल नई मिसाल’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत जनसेवा थीम पर विधान सभा/विकासखण्डवार बहुद्देशीय शिविर/चिकित्सा शिविर आयोजित किये जाने के क्रम में संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की श्री अभिनव शाह ने अवगत कराया है कि दिनांक 27 मार्च,2023 को विधान सभा झबरेड़ा के विकासखण्ड नारसन में, दिनांक 28 मार्च,2023 को विधान सभा रूड़की के रामलीला मैदान रामनगर रूड़की मंे, दिनांक 30 मार्च,2023 को मंगलौर विधान सभा के केवल कन्या इण्टर कॉलेज मंगलौर तथा दिनांक 30 मार्च,2023 को ही विधान सभा पिरान कलियर के धनौरी इण्टर कॉलेज सभागार धनौरी में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक बहुद्देशीय शिविर/चिकित्सा शिविर आयोजित किये जायेंगे।

श्री अभिनव शाह ने यह भी जानाकारी दी कि बहुद्देशीय शिविर/चिकित्सा शिविरों के सफल आयोजन की व्यवस्था के सम्बन्ध में जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग, क्षेत्रीय खाद्य पूति अधिकारी, विद्युत, नगर निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत, पुलिस आदि को समुचित दिशा-निदेश दिये गये हैं।

इसी प्रकार राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ’’एक साल नई मिसाल’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत जनसेवा थीम पर विधान सभा/विकासखण्डवार बहुद्देशीय शिविर/चिकित्सा शिविर आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा ने अवगत कराया है कि दिनांक 27 मार्च, 2023 को विधान सभा बीएचईएल रानीपुर के श्रीजी बैंकेट हाल पैलेस मालवीय धाम के पीछे गुघाल रोड ज्वालापुर में, दिनांक 27 मार्च, 2023 को ही विधान सभा हरिद्वार ग्रामीण के रामलीला ग्राउण्ड भोगपुर में पूर्वाह्न 11 बजे से तथा दिनांक 28 मार्च,2023 को विधान सभा हरिद्वार के ऋषिकुल ग्राउण्ड में अपराह्न 2.00 बजे से बहुद्देशीय/चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जायेगा, जिनमें मा0 सांसद, मा0 विधायक तथा जन-प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

श्री पूरण सिंह राणा ने आगे बताया कि बहुद्देशीय/चिकित्सा शिविरों में जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी, कार्यक्रम स्थल पर उत्तराखण्ड की लोक परम्पराओं-लोक नृत्य, लोक गायन, लोक कला जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा, जिनके सफल आयोजन लिये सम्बन्धित को दिशा-निर्देश दे दिये गये हैं।

इसी प्रकार लक्सर, खानपुर, भगवानपुर में भी बहुद्देशीय/चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

………………..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed